कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स 31 बटालियन एनसीसी द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में कैडेट अंजली राणा, कैडेट साक्षी, कैडेट सूरज काला ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कविता पाठ में कैडेट अंजली राणा, प्रिया खंतवाल, कैडेट सुमित रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम कैडेट अंजली राणा, द्वितीय कैडेट सिमरन एवं तृतीय कैडेट अमन गौड़ रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने सभी एन0सी0सी0 कैडेटों को हमेशा देश की रक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा। इसके साथ ही एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश के सैनिकों का बलिदान सर्वोपरि रहा है। आप लोगों को भी अपना सर्वोपरि देने के लिए तैयार रहना है। इस मौके पर कैडेट साहिल रावत, कैडेट श्रुति गुसाईं, कैडेट हर्षित बिष्ट, कैडेट मोहम्मद कैफ, कैडेट हिमांशु रावत, कैडेट कुलदीप, कैडेट पूजा ध्यानी, कैडेट आयुष और कैडेट अरुण भी उपस्थित रहे।
कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

Read Time:2 Minute, 7 Second