कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर में एक दुकानदार की करंट लगने से मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि मृतक नजीबाबाद के जहानाबाद का रहने वाला था, तथा घमंडपुर में मृतक की दूध की डेयरी की दुकान है। थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद स्थित जहानाबाद निवासी सचिन पुत्र ऋषिपाल सिंह उम्र 28 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक सचिन की भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर में दूध की डेयरी की दुकान है, बुधवार को सचिन बारिश में भीग गया था, तथा जैसे ही उसने दुकान खोलकर डीफ्रिज खोला तो अर्थिंग से करंट लगने से सचिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि मृतक अविवाहित था, तथा उसके साथ उसका छोटा भाई मुकुल कुमार भी रहता था।