Read Time:1 Minute, 2 Second
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की दोपहर 3 बजे आई हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 43 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1985 हो चुकी है। उत्तराखंड में सबसे अधिक मरीज अल्मोड़ा जिले में मिले हैं। यहां 14 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही टिहरी में 9, नैनीताल में 8, देहरादून में 4, रूद्रप्रयाग में 2, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में 1-1 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।