कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर समाज को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ शुरू हो गया है।
गुरूवार को ग्राम धरासू के अंतर्गत विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्षा सोनिया देवी व प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वयं सेवियों ने दीप मंत्र, शारदा अभ्यर्चना, एनएसएस लक्ष्य गीत, गढ़वाल लोकगीत व लोकनृत्यों एवं संकल्प गीत की शानदार प्रस्तुतियांं देकर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। स्वागत उद्बोधन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वयं से पहले आपके मूलमंत्र को आत्मसात करने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। एन.एस.एस. युवा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ समाज और राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। विशेष शिविर का संचालन करते हुए स्वयंसेवी अमन सिंह ने सात दिवसीय शिविर की कार्ययोजना बताते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यों के साथ ही विद्यालय के सेवित क्षेत्रों में ग्रामीणों से संवाद करके तथा जनचेतना रैली निकालकर लोगों को नशा है जीवन का नाश, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जल, जंगल जमीन, जीव व जैव का संरक्षण करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। बतौर मुख्य अतिथि शिविर के उद्घाटन समारोह का संबोधित करते हुए भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी ने कहा कि आत्मानुशासन जीवन निर्माण का प्रथम सोमान होता है। मेहनत और ईमानदारी से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। विशिष्ट अतिथि कीरत सिंह चौहान, सोनिया देवी ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन0एस0एस0 हमें अपने व्यक्तित्व निर्माण का अवसर प्रदान करता है। विशेष शिविर में अभिषेक, अमन सिंह, आयुष रमोला, सुजल राणा, करन सिंह, ऋषभ, राहुल, पीयूष रमोला, अनुष्का, गौरी अर्चना, दिया, शिवानी, खुशबु, रोनिका, प्रियंका, साक्षी चौहान, प्रिया, तनु, मीनाक्षी, कशिश सहित 50 स्वयंसेवी ने प्रतिभाग कर रहे हैं।
नशामुक्त के साथ शुरू हुआ एनएसएस का विशेष शिविर

Read Time:3 Minute, 37 Second