कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन स्वयंसेवियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी हंस कल्चरल फाउंडेशन पदमेन्द्र सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि संचालिका सिद्वबली गैस एजेंसी श्रीमती अनीता आर्य, पार्षद राकेश बिष्ट, पार्षद सुखपाल शाह एवं प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो समय इस कार्यक्रम के लिए निकाला उसके लिए सभी का अभिनन्दन। इन सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा जो कार्य होने हैं, उनमें मुख्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली, पोलीथिन उन्मूलन, नहरों की सफाई, साक्षरता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त, संस्कार युक्त उत्तराखंड, लेखन कार्य, विद्यालय परिसर को सुन्दर बनाना में मुख्य है। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता आर्य ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित हुए कहा कि मैं भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक स्वयंसेवी रही हूं। अपने राष्ट्र के प्रति स्वंयसेवी ही अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा सकता है। आप लोगों के लिए जो भी कार्य करने को कहा जाए उसे निष्ठा पूर्वक एवं मन लगाकर करना चाहिए। मुख्य अतिथि पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अपने अन्दर सेवा भाव जागृत करना ही एक अच्छे स्वयसेवी के लक्षण हैं। कार्यक्रम की प्रशन्नसा करते हुए पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि आपको कुशल एवं कर्मठ प्रधानाचार्य मिले हैं उनके सानिध्य में रहकर आप एक अच्छे स्वयसेवी बन सकते हो। उनके द्वारा जो भी गतिविधि कराई जाती है वह हमेशा छात्रों के हित में होती है वे हमेशा आपको पठन-पाठन, पर्यावरण संरक्षण, एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं। पार्षद राकेश बिष्ट ने भी स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू नेगी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक उमेश चन्द्र, श्रीमती कविता बिष्ट, आर0एम0ध्यानी आदि मौजूद थे।
एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

Read Time:3 Minute, 38 Second