फतेहपुर : सीएचसी अमौली के अंतर्गत गांव नोनारा मे फैले वायरल फीवर के चलते दो दर्ज़न से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं, जो अपना इलाज़ ज़हानाबाद स्थिति निजी अस्पतालों मे करा रहे हैं, बीमारी की सूचना पीएचसी देवमई की स्वास्थ्य टीम ने गाँव पहुँचकर बुख़ार पीड़ितों का इलाज़ किया।
विकास खंड अमौली के गांव के पूर्व प्रधान राम सिंह उत्तम संदीप तिवारी ने बताया कि लोगों को सिर व बदन दर्द के साथ तेज बुख़ार की शिकायत है, बुख़ार से पीड़ित लोग अपना इलाज़ कस्बा ज़हानाबाद के प्राइवेट अस्पतालों मे करवा रहे हैं। बीमारी की सूचना पर पीएचसी देवमई के डा. राम प्रकाश वर्मा, डा. राम जी राव अमित चौधरी, अभिषेक पटेल की टीम द्वारा 16 लोगों की ओपीडी कर दवा का वितरण किया।वहीँ डा. राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि आठ लोग बुख़ार से पीड़ित थे तथा कुछ लोगों को खाँसी व पेट दर्द था जिन्हे दवा दी गई है।