ललित जोशी
नैनीताल : नैनीताल सरोवर नगरी में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार को खरी खोटी सुनाई। बता दें पेट्रोल और डीज़ल व अन्य वस्तुवों की बड़ी कीमत को लेकर धरने पर बैठ गए । कॉग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में एस.डी.एम.के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया ।
नैनीताल के गांधी चौक में आज सवेरे से ही नैनीताल व आसपास के कांग्रेसी, राज्य और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट दिखे । सोशियल डिस्टेंसिंग की अनदेखी तो हुई लेकिन आम जनता की आवाज बनकर नारेबाजी करती उनका कहना था कि एक तरफ तो देश कोरोना जैसी महामारी को झेल रहा है और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है ।
विपक्षी कांग्रेस पार्टी लगातार डीजल और पैट्रोल के बड़े हुए दामों को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही है । प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व में कांग्रेस ने डीजल और पैट्रोल की बड़ी हुई कीमतों से नाराज होकर धरना प्रदर्शन किया । नारेबाजी करते हुए पार्टी के सदस्यों ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब कारोबारियों का पैसा माफ किया जा रहा है, जबकि आम जनता का बिजली पानी का बिल माफ नहीं किया जा रहा है ।