विरेन्द्र वर्मा
टिहरी : कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा लोगों के चालान काटे गये साथ ही सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण हेतु जागरूक किया गया। टिहरी जनपद के तहसील प्रशासन नैनबाग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी को देखते हुए बिना माक्स पहने हुए दुकानदारों तथा लोगों का चालान काटा गया।
जिन दुकानदारों तथा बाजार में बिना माक्स लगाएं घूम रहे लोगों का चालान काटकर उन्हें कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी से बचाव हेतु सुझाव देते हुए उनको माक्स पहने हेतु सख्त निर्देशित किया गया। साथ ही तहसीलदार नैनबाग द्वारा कुछ गरीब बुजुर्ग लोगों को माक्स भी वितरित किये गये। नैनबाग तहसीलदार जालम सिंह राणा द्वारा दुकानदारों तथा लोगों को इस महामारी बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया गया व कहा कि माक्स पहनकर ही बाजार तथा अपने घर से बाहर जायें तथा सामाजिक दूरियों का भी पालन करें ताकि इस कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी से बचा जा सके।