हरियाणा में एक मुस्लिम युवक ने अपने परिवार के 35 अन्य सदस्यों के साथ हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के सहयोग से मंदिर परिसर में मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म अपनाया है.
परिवार का बताया की उन्होंने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. पानीपत के आसन गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार के लोगों ने हिंदू धर्म में लौटने के बाद खुशी जताई है. परिवार के मुखिया ने हरिद्वार, गुगा मेडी में 9 साल तक तपस्या की है. तपस्या के बाद अब विधिवत हिंदू धर्म में वापसी की है. धर्म परिवर्तन करने वाले युवक का नाम नसीब है. परिजनों का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए उन पर किसी ने भी दबाव नहीं बनाया है.
आसन गांव में शिव मंदिर में आयोजित यज्ञ के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने विधिवत रूप से हिंदू धर्म अपनाया. जिसके बाद इनका नामकरण भी किया गया. परिवार ने कहा औरंगजेब के समय में उनके बुजर्गों ने दबाव में धर्म बदला था. परिजनों ने कहा कि नसीब ने 9 साल की तपस्या के बाद अपने परिवार सहित सनातन धर्म में वापसी की है. वहीं युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील आर्य ने बताया की परिवार ने उनसे सम्पर्क किया था, जिसके बाद विधिवत उनकी वापसी करवाई गई है.