सांसद कल्पना सैनी ने कार्य योजनाओं का लिया जायजा

सांसद कल्पना सैनी ने कार्य योजनाओं का लिया जायजा
0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

पौड़ी। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी नें अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन व पूजा अर्चना करने के उपरान्त नीलकंठ महादेव मन्दिर के पैदल मार्ग पर टाईल लगाने सम्बन्धी कार्य का शिलान्यास व क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी सुविधओं साफ-सफाई का जायजा लिया।
सोमवार को सांसद ने नीलकंठ पंहुचकर नीलकंठ महादेव के पैदल पंहुच मार्ग पर टाईल लगाने सम्बन्धी कार्य का शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सांसद निधि से 20 लाख रु0 की धनराशि व्यय की जायेगी। उन्होने निर्माणदायी संस्था लोनिवि दुगड्डा को निर्देश दिये कि कांवड यात्रा 2023 से पुर्व सुदृढ़िकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होने कहा कि पैदल मार्ग पर टाईल लगने से पैदल यात्री सुगमता से अपनी यात्रा को पूरी कर सकेंगे। उन्होने कहा कि नीलकंठ महादेव मन्दिर देश-विदेश के भक्तों की आस्था का केन्द्र होने के नाते यहां सुविधाओं का दुरुस्थ होना आवश्यक है। साथ ही रिकार्ड धार्मिक यात्रियों के आवागमन को देखते हुए नीलकंठ मन्दिर परिसर सहित समूचे पैदल मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था जैसी चुनौती से निपटने के लिए सभी रेखीय विभागों का अपसी समन्वय से कार्य करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि शिवरात्री में नीलकंठ क्षेत्र में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियां सराहनीय थी, इसी प्रकार कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी रखने होंगे। परियोजना निदेशक डीआरडीए एस0 के0 रॉय, तहसीलदार यमकेश्चा मनजीत सिंह, लोनिवि दुगड्डा डी0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनन्द, व्यापार मंण्डल अध्यक्ष नीलकंठ बृजेश चौहान, प्रबंधक नीलकंट धन सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x