कोटद्वार। निराश्रित गौवंशीय पशुओं से कोटद्वार शहर को मुक्त कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा एक माह पूर्व शुरु किया अभियान अब रंग ला रहा है इस अभियान के तहत 50 से अधिक निराश्रित पशुओं को पकड़कर अभी तक गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गोशाला में रखा गया है जहां इनका पालन पोषण किया जा रहा हैे गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी द्वारा कोटद्वार को आवारा पशुओं से मुक्त कराए जाने का अभियान शुरू किया गया थो जिसके चलते अब शहर में घूम रहे आवारा पशुओं से निजात मिल रही हैेअब लोगों की परेशानियां भी खत्म हुई हैं। साथ ही रास्ते पर घूम रहे बेसहारा पशु दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं। राहगीरों एवं वाहनों को आवागमन में आवारा पशुओं के कारण होने वाली समस्याओं से निजात मिला हैे सभी निराश्रित पशुओं को पकड़ कर गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम में रख कर उनकी देखभाल की जा रही हैे इस अभियान पर क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया जा रहा हैे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निराश्रित पशुओं से कोटद्वार को मुक्त करने का अभियान लगातार जारी है बशर्ते बरसात के कारण निराश्रित पशुओं को पकड़ने गति धीमी हुई हैे लेकिन जल्द ही सभी निराश्रित पशुओं को पकड़ कर गैंडीखाता आश्रम में रखा जाएगा।
50 से अधिक पशुओं को गौशाला में किया गया शिफ्ट

Prev post
E-Paper 01-08-2022

admin
Related Posts
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%