Read Time:1 Minute, 7 Second
उत्तराखंड में बारिश की मार अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर अलर्ट जारी किया है। आज और कल फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में सघन्न वर्ष की चेतावनी दी है। उत्तराखंड की 10 सडक़ों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार जताये जा रहे है।।
मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कही भारी बारिश की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जगहों पर नदियों ऊफान पर है।