कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली निलम्बित रेल गाड़ियों का पुन: संचालन हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा गया।
शनिवार को जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष कै0पी0एल0 खन्तवाल ने बताया कि रेल गाड़ियों के पुन: संचालन के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कोरोना महामारी काल के दौरान नवम्बर 2020 में कोटद्वार रेलवे स्टेशन से बहुत वर्षों से संचालित होने वाली रेल गाड़ियों का संचालन कोरोना महामारी के कारण रोक दिया गया था। कोटद्वार रेलवे स्टेशन से कुछ वातानुकूलित स्लीपर एवं सामान्य दर्जे के डिब्बे, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए मसूरी एक्सप्रेस पर लगते थे, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते थे। इसी प्रकार ये डिब्बे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्री कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचते थे। कहा कि देश भर में कोरोना महामारी काल में सरकार द्वारा रोकी गयी लगभग सभी आवश्यक सेवाएं अब तक बहाल हो चुकी है, लेकिन अत्यन्त खेद की बात है कि कोटद्वार की उपरोक्त रेल सेवायें दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक बहाल नहीं की गई हैं, इसके पीछे कौन-कौन से कारण हैं यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सबके चलते कोटद्वार पहाड़ों तथा आसपास के सभी वर्ग के रेल यात्रीयों के अन्दर अत्यन्त रोष की स्थिति है, क्योंकि उनको अपनी ही हक की रेल सेवायें उपलब्ध न हो पाने के कारण अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार के पहाड़ों तथा आसपास के ज्यादातर लोग सेना देश की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े हैं उनके लिए कोटद्वार रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये रेल सेवायें बहुत महत्व रखती है। इसके अलावा इन रेल गाड़ियों का टाइमिंग भी सभी रेल यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक था। उन्होंने रेल मंत्री से इस ओर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
रेल गाडियों के पुन: संचालन को लेकर भेजा ज्ञापन

Read Time:2 Minute, 57 Second