मथुरा : मौहल्ला दुसायत, थाना क्षेत्र वृन्दावन में हुई दो पक्षो में फायरिंग व मारपीट की घटना के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 397/2020 धारा 147/148/149/188/269/270/307/504/506 भादवि 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन द्वारा गठित टीम द्वारा घटना में शामिल दोनो पक्षो के कुल 04 अभियुक्तगण प्रथम पक्ष 1. रवि कुमार उर्फ पप्पू शर्मा पुत्र नन्द कुमार उर्फ कृष्ण कुमार निवासी मोहल्ला दुसायत वृंदावन मथुरा द्वितीय पक्ष 1. नटवर वशिष्ठ पुत्र मनोहर लाल वशिष्ठ निवासी मौहल्ला दुसायत थाना वृन्दावन मथुरा 2. शिवम गौतम पुत्र रवि गौतम निवासी मौहल्ला गौतम पाड़ा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा 3. पराग वशिष्ठ उर्फ चीकू पुत्र भुवनेश्वर वशिष्ठ निवासी मोहल्ला दुसायत वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को मौके से अल्प अवधि के अन्दर गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण 1. पुनीत गौतम पुत्र रवि गौतम निवासी गौतम पाड़ा वृन्दावन मथुरा 2. दीपक उर्फ दीपू वशिष्ठ पुत्र भुवनेश्वर वशिष्ठ निवासी मौहल्ला दुसायत वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा 3. गोपाल पुत्र रवि कुमार उर्फ पप्पू शर्मा निवासीगण मौहल्ला दुसायत वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा 4. गोविन्द पुत्रगण रवि कुमार उर्फ पप्पू शर्मा निवासीगण मौहल्ला दुसायत वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा मौके से फरार हो गये है । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।