मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नौहझील राजेश कुमार शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तो :
1. पवन ठाकुर पुत्र बच्चू सिंह निवासी कराहरी थाना सुरीर जनपद मथुरा
2. वीरू उर्फ वीरन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सकरूआ थाना इंगलास जनपद अलीगढ
3. नरेश पुत्र ऊदल सिंह निवासी ढोकला बास थाना सुरीर जनपद मथुरा को दिनाँक 02.07.2020 करीब 01.30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड बाजना मोड से करीब 100 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त पवन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है ।
पूछताछ के दौरान उक्त तीनों अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग यमुना एक्सप्रैसवे सर्विस रोड पर बाजना से राया कट तक मोटरसाईकिल चोरी व लूट की घटना कारित कर चुके हैं । हम तीनों लोग एक मोटरसाईकिल से आते हैं । दो लोग राहगीरों को हाथ देकर रोककर फिर तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल छीन कर भाग जाते हैं । जिनको हम लोग अपने खर्चे के हिसाब से काटकर व साबुत बेच देते हैं ।
पूछताछ के दौरान उक्त तीनों अभियुक्तो ने यह भी बताया कि हम लोगों ने दिनांक 14.05.2020 को थाना क्षेत्र नौहझील से एक मोटरसाइकिल व मोबाइल लूटे थे (सम्बन्धित मु0अ0स0 184/20 धारा 392 भादवि थाना नौहझील) , दिनाँक 22.05.20 को एक मोटरसाइकिल चोरी की थी ( सम्बन्धित मु0अ0स0 199/20 धारा 379 भादवि थाना नौहझील ) व दिनाँक 06.06.2020 को पारसौली मोड से मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्रो व 500 रूपये ( सम्बन्धित मु0अ0स0 230/20 धारा 392 भादवि) लूटी थी ।
उपरोक्त अभियुक्तो की निशादेही पर मु0अ0सं0 199/2020 धारा व मु0अ0सं0 184/2020 से सम्बन्धित मोटरसाईकिलें खुली व कटी हुई अवस्था में तथा 02 अन्य मोटरसाईकिल चालू हालत में बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्द वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।