राहुल ठाकुर
मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे गम्भीर अभियोगो के अनावरण के सम्बन्ध मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे दिए गये दिशा-निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी छाता के निर्देशन में छाता पुलिस टीम को एक बडी सफलता उस समय मिली जब मुखबिर की सूचना पर छाता पुलिस टीम द्वारा आज सुबह अभिय़ुक्तगण के घर ग्राम तरौली सुमाली थाना छाता , मथुरा से एक पुरुष अभियुक्त व एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
बता दें दिनांक- 06.05.2020 को विजय कुमार निवासी तरोली सुमाली थाना छाता को मथुरा द्वारा थाना छाता पर अपने भाई गुड्डू का शव गाँव के पास बने तालाब के किनारे पडे मिलने के बाद एक अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कराया था । मामले की छान बीन करने उपरांत मृतक गुड्डू के पुत्र व मृतक की पत्नी का नाम प्रकाश मे आया । जिसके बाद पुलिस द्वारा आज ग्राम तरौली सुमाली से उनके घर से उन्हें हिरासत मे लिया गया ।
वहीं पूछताछ किये जाने पर मृतक की पत्नी व पुत्र के कथनानुसार मृतक गुडडू शराब पीने का आदी था तथा गुड्डू अक्सर शराब पीकर परिजनो के साथ मारपीट करता था ,शराब के नशे मे होकर मृतक गुड्डू अपने घर की महिलाओ पर कुदृष्टि भी रखता था । बताया रात्रि को जब गुड्डू शराब पीकर घर आया तो अपनी पत्नी व पुत्र से मारपीट करने लगा । जिसमे बचाव हेतु गुड्डी की पत्नी द्वारा धक्का दिया गया । मृतक गुड्डू दीवार मे लगा और गिर गया । जिसके बाद पत्नी और पुत्र ने मिलकर गले मे फंदा डालकर गुड्डू की हत्या कर दी तथा उसकी लाश को घर के पास बने तालाब मे फैंक दिया था ।