मथुरा : जितेन्द्र कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, अपराधी यथाशीघ्र होंगे सलाखों के पीछे – ऊर्जामंत्री

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

मथुरा  : प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बरारी के शहीद हुए पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार के घर जाकर उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि जितेन्द्र कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। अपराधी यथाशीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने अनेकों टीम बनाकर अपराधियों के पीछे लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये हैं, जब तक अपराधी न पकड़ा जाये, तब तक वापस न आयें।

ऊर्जामंत्री ने कहा कि जितेन्द्र कुमार ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एवं अपराधियों से संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 01 करोड़ रू0 की आर्थिक सहायता दी है, जिसमें 50 लाख रू0 उनकी माता श्रीमती रानी देवी को स्टेट बैंक के खाता संख्या- 394747400719 एवं 50 लाख रू0 उनके पिता जी तीर्थपाल को स्टेट बैंक के खाता संख्या-394747426772 में दिया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने अवगत कराया कि 50-50 लाख रू0 का भुगतान ई-पेयमेन्ट के माध्यम से वाचउस संख्या-बी-22350011 द्वारा दिनांक 06 जुलाई 2020 को भुगतान किया गया है, जिसका प्रमाण पत्र मा0 ऊर्जामंत्री जी द्वारा उनके माता-पिता को दिया गया है। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र कुमार बिकरू तहसील बिलौर थाना चैबेपुर कानपुर नगर में 02/03 जुलाई की रात्रि में बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हुए थे, जिनके बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।

इस अवसर पर विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर, डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय, तहसीलदार सदर नीरज शर्मा, सीओ रिफाइनरी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों ने भी शौक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार को सांत्वना प्रदान की।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

Related Posts

Read also x