सोमवार शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार सकनीधार के पास अनियंत्रित होकर अचानक से खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, 21 जून को आई-20 कार संख्या (Uk08 AL 5649) में सवार 4 लोग श्रीनगर गए थे। शाम करीब 5 :00 बजे ये लोग वापस हरिद्वार जा रहे थे। तभी कौड़ियाला से 2km पहले सकनीधार के पास कार अचानक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे के दौरान, चालक प्रदीप कुमार पुत्र वीरसिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और सरल पुत्र राजू निवासी टिपड़ी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ओमप्रकाश पुत्र स्व. होरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और जतिन पुत्र सन्दीप कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकलवाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।