उत्तराखंड में लाॅकडाउन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़तें प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से पूरे राज्य में लाॅकडाउन लागू होनी घोषण की गई है। उत्तराखंड में हफ्ते के 2 दिन पूर्णरूप से लाॅकडाउन रहेगा। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।
मुख्यममंत्री रावत ने अपने बयान में बताया कि एक बार फिर से राज्य में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन जारी रहेगा। जिसकी एडवाइजरी आज जारी की जाएगी। सीएम रावत ने बताया कि व्यापारियों की भी मांग थी कि 5 दिन मार्किट खूले रहे लेकिन फिलहाल इस हफ्ते के लिए यह निर्णय लिया गया है। सीएम रावत ने कहा कि आवश्यकता पडे़ने पर आगे भी लाॅकडाउन जारी रहेगा।
आपको बता दें, बीते दिन राज्य में कोरोना के 199 नए मामले सामने आए थे। जिससे राज्य में सनसनी फैल गई। वहीं घंटाघर में कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, क्योंकि एक शोरूम के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।