उत्तर प्रदेश के बाद से अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में 11 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित करने खबर सामने आ रही है। दरअसल काशीपुर में कल ही 32 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से उपजिलाधिकारी ने 11 जुलाई सुबह 10:00 बजे से 13 जुलाई रात के 12:00 बजे तक बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस दौरान मेडिकल सुविधाएं, अस्पताल और दुग्ध पदार्थों की दुकानें खुली रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को जरूरी काम के अलावा सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाएगा। जहां-जहां कोरोना की पुष्टि हुई है वहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। शहर को नगर निगम की सहायता से सैनिटाइज भी किया जाएगा। अनलॉक-2 में उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला अब पहला जिला बन गया है जहां लॉकडाउन घोषित किया गया है। अब तक उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 402 हो चुके हैं।