Read Time:1 Minute, 12 Second
कोटद्वार : परिवहन निगम लगातार घाटे में जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बात की जाए तो शायद सबसे ज्यादा नुकसान कोटद्वार डिपो ही उठा रहा है। लॉकडाउन से पहले कोटद्वार डिपो प्रतिदिन 14लाख तक की कमाई किया करता था लेकिन अब लॉकडाउन में विगत 25 जून से 17जुलाई तक 23 दिनों में केवल चार- पांच लाख रुपये की कमाई ही कर सका है। इस कोरोना काल मे यात्री अपने राज्य में भी घूमना मुनासिब नही समझ रहे हैं। जबकि कोटद्वार डिपो ने जनपद में ही आठ रोडवेज बसें संचालित की हुई हैं,लेकिन यात्री नहीं होने के कारण रोडवेज बसों को नही चलाया जाता है। कोटद्वार डिपो में खड़ी रोडवेज बसें खुद अपनी स्थिति बयाँ कर रही हैं।