लैंसडौन : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, लोगों ने घरों में रहकर किया योगाभ्यास

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

मुकेश अग्रवाल

लैंसडौन : कोरोना महामारी के चलते छावनी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओ सहित छावनी क्षेत्र की जनता और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने घरों ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मानते हुए योग किया। जिसमे देश के प्रधानमंत्री मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पौड़ी गढ़वाल भाजपा के जिलाध्यक्ष ने घरों में रहकर योग करने की अपील जनता और भाजपा कार्यकर्तओं से की थी। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओ और जनता द्वारा सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग दिवस की थीम ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग पर योगाभ्यास किया।

इस साल कोरो ना महामारी के चलते छावनी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोई कार्यकर्म आयोजित नहीं किया गया। योग दिवस को लेकर लोगों के खाशा उत्साह देखने को मिला।जिसमें बच्चो , युवाओं,महिलाओ द्वारा घरों में योगाभ्यास किया गया। वहीं भाजपा जयहरीखाल मण्डल के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने स्तर से घरों में रहकर योगाभ्यास किया गया। जिसमे योग प्राथना, सदिलज ,चालन किर्या,शिथिलीकरण, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटी संचालन, घुटना संचालन, योगासन, मयूर आशन, खड़े होकर ता डा शन , अर्ध चकरा शन,बैठकर भद्रा शन, वीरा शन किए गए।वहीं पेट के बल लेट कर मकरा सन, भुजंगासन,पीठ के बल लेट कर शवासन,कपाल भाती,प्राणायाम ,ध्यान संकल्प आदि योग क्रियाओं का योगाभ्यास किया।

जिस पर शांति पाठ का भी आयोजन किया गया। वहीं ए पीएस लैंसडौन की स्पोर्ट्स अध्यापिका समीक्षा डुक लान ने ऑन लाइन कक्षा के माध्यम से बच्चो को योग किर्यायो के बारे में प्रशिक्षित करते हुए योगाभ्यास करवाया। भाजपा कार्यकर्ताओ सहित नगरवासियों द्वारा जिसमे जयरी खाल भाजपा मंडल अध्यक्ष किरण बोटी या ल, सह मीडिया प्रभारी अशोक भारद्वाज,मुकेश अग्रवाल, भुवनेश्वर, अजय,अजैंद्र,मेहरबान सिंह रावत, शशि रावत, सतवीर, रविन्द्र नेगी, मीना रावत,हुकुम सिंह, सार्थक डुक लान, जानकी डुक लान, राजेश भंडारी, पंकज रावत,वीना खंडेलवाल,भावना वर्मा, समीक्षा डुक लान आदि बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x