Read Time:1 Minute, 26 Second
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में निरंतर माहौल गरमाता जा रहा है, आत्महत्यों की घटनाओं के बाद सोमवार को एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिक लड़की को भागाये जाने का मामला सामने आया है। जिस पर परिजनों सहित ग्रामीणो ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर शाम को एक विशेष समुदाय के युवक ने काशीरामपुर तल्ला की एक 13 वर्षीय नाबालिक युवती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जिस पर युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाना कोटद्वार में नामजद तहरीर दर्ज कराई है। सोमवार को युवती का कोई पता न लगने से आक्रोशित परिवार व ग्रामीणो ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।