Read Time:1 Minute, 57 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : कोटद्वार के वार्ड संख्या 3 सनेह तल्ली में मोबाइल वैन से शराब की बिक्री को बंद किए जाने को लेकर महिलाओं द्वारा चलाया आंदोलन दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आंदोलन को स्थगित करते हुए समाजसेवी श्रीमती अंजू पुंडीर ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं काबीना मंत्री डा0 हरक सिंह रावत द्वारा शराब का ठेका हटाने एवं मोबाइल वेन से घर-घर शराब बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। इस अवसर पर मात्र शक्ति ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ धोखा करते हुए 20 सैनिकों को धोखे से मारने की कड़ी निंदा की,और चीन को सबक सिखाने की अपील केंद्र सरकार से की है।
मात्र शक्ति ने दुश्मन देश चीन का हर स्तर से बहिष्कार करने की अपील पूरे देश से की है, इस अवसर पर महिलाओं ने चीन द्वारा निर्मित सामान की होली भी जलायी और लद्दाख के गलवान घाटी में धोखे से भारतीय सैनिकों की शहादत को देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा बताया। इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रंजना रावत, समाज सेवी अंजू पुंडीर, गमली देवी, कुसुम नेगी, विमला कोटियाल, रेनू कोटियाल,सतेश्वरी देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।