शिवानंद लखेड़ा
कोटद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद लखेड़ा द्वारा कोटद्वार के स्कूली बच्चो के लिए लॉकडाउन के दौरान आयोजित प्रतियोगिता स्टे होम कॉम्पीटिशन 2020 जो की पौराणिक ग्रन्थ महाभारत और रामायण पर आधारित थी मे पूरे कोटद्वार से द्वितीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा श्रेया काला सहित 21 बच्चो को आज सर्टिफिकेट, ट्रॉफी वा अन्य उपहार भेट कर बतौर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना रावत (महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस )एवं प्रधानाचार्य श्री धीरज कुमार सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया।
श्रीमती रंजना रावत ने सभी स्कूली बच्चो को सम्बोधित करते हुए हिंदू धर्म की संस्कृति के बारे मे बच्चो को बताया तथा किसी भी तरह के नशीले पदार्थो से दूर रहने की अपील की..साथ ही साथ प्रतियोगिता संचालक शिवानंद लखेड़ा जी का, प्रधानाचार्य जी का, महाकाली फाउंडेशन चैनपुर एवं विश्व हिंदू परिषद अमेरिका (VHPA)का धन्यवाद किया।