कोटद्वार : एसपी प्रदीप कुमार राय ने नशे जड़ से समाप्त करने को लेकर जनजागरूकता रैली अभियान का शुभांरभ किया। एएसपी ने साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा थाना कोतवाली में भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने भी पीआरडी जवानों की साइकिल रैली को भी हरी झंडी देकर रवाना किया।
एएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है, तथा खोखला शरीर न तो अपने परिवार के काम आता है और न ही देश के । उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को बुरी संगत से बचाये रखना जरूरी है, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सके।
एएसपी ने बच्चों को अपनी प्रतिभा का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने कार्यो का निर्वहन करना चाहिए। तत्पश्चात थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने पीआरडी जवानो की साइकिल रैली को हरी झंडी देते हुए रवाना किया गया। साइकिल रैली कौडिया, देवीमंदिर, मानपुर होते हुए थाना कोतवाली में समाप्त हुई। साइकिल रैली का नेतृत्व एसआई कृपाल सिंह ने किया।