लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : गोविंद नगर निवासी एक व्यापारी परिवार के तीन सदस्योें की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ जाने से परिवार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पांच हो गयी है। एक ही व्यापारी परिवार में तीन अन्य सदस्यों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब कोटद्वार में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना और ज्यादा बढ़ गयी है।
गौरतलब हे कि विगत कुछ दिन पहले गोविंद नगर निवासी एक व्यापारी एवं उसकी मॉ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद व्यापारी परिवार के चार दर्जन सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया था, तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिजनों के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया था। गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट में उक्त व्यापारी परिवार के तीन अन्य सदस्यों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अब स्वास्थ्य विभाग सहित शासन प्रशासन के हाथ पॉव फूलने लग गये है।
वहीं अब गोविंद नगर वासियों में भी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि कोरोना पीड़ित परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पांजिटिव आने से र्गोंवद नगर में पुलिस की निगरानी बढा दी गयी है, किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से बाहर घूमने एवं गोविंद नगर में निवास करने वाले दुकादारों को भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कहा कि अभी और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि मालनी मार्केट में व्यापारी की दुकान होने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए पूरे मालनी मार्केट को ऐतिहात के तौर पर आगामी बीस जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। कहा कि मालनी मार्केट को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस संकट की घड़ी में ऐहितियात बरतने की भी अपील की है।