Read Time:1 Minute, 22 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश से मची तबाही का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने सिगड्डी स्रोत, तेलीस्रोत, ग्वालगढ तथा सिम्मलचोड क्षेत्र के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया।
गौरतलब है कि विगत दिनों हुई मूसलाधारा बारिश से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नदी एवं गदेरों के किनारे बसे गांव के लोगों को खासा नुकसान हुआ था, सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गये थे, किसानों की खेतों में पानी के साथ भारी मात्रा में मलवा भर गया था, साथ ही कई स्थानों पर बाढ सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उपजिलाधिकारी ने पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये ताकि नुकसान को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।