Read Time:59 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : आज सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जानकीनगर के छात्र छात्राओं व आचार्य परिवार द्वारा अपने निजी आवास पर योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया विद्यालय की एन एस एस इकाई , स्काउट व गाइड , तथा रोट्रिक्लब के सदस्यों ने प्रभारी आचार्यों के मार्गदर्शन में योग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला द्वारा एक दिन पूर्व विद्यालय के सभी आचार्यों को विडीयो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योग दिवस के अनुरूप सूचनाएं प्रदान की गयी थी।