कोटद्वार : थाना कोतवाली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के संदिग्ध अपराधियों के उत्तराखंड में आने की संभावनाओं को देखते हुए कौडिया बैरियर पर रेत से भरे कट्टों के माध्यम से मोर्चा बना दिया है। तथा हथियार बंद पुलिस फोर्स को तैनात करते हुए सघन चैकिंग अभियान चला दिया है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पूर्व उत्तरप्रदेश में शातिर अपराधी विकास दूबे ने पुलिस के आला अधिकारियों सहित आठ पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस कर्मियों की हत्या करने के बाद शातिर अपराधी विकास दूबे फरार चल रहा है। उत्तरप्रदेश की पुलिस विकास दूबे को खोजबीन करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। शातिर अपराधियों के उत्तराखंड में प्रवेश करने की संभावनाओं को देखते हुए कौडिया बैरियर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने कहा कि कौडिया बैरियर मे रेत से भरे कट्टो के माध्यम से मोर्चा बना दिया है तथा हथियार बंद पुलिस फोर्स के द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है।