कोटद्वार : दिल्ली से कार बुक करवाकर कोटद्वार आ रहे एक व्यक्ति की कार में ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक कैंसर से पीड़ित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमपड़ाव इंद्रानगर निवासी मोहन सिंह पुत्र स्व0 चंद्र सिंह अपनी माता वं अपनी बेटी के साथ बुधवार को कार बुक करवाकर कोटद्वार आ रहा था, अचानक रास्ते में ही मोहन सिंह की तबियत खराब हो गयी। मोहन सिंह की ज्यादा खराब हालत को देखते हुए परिजनों के द्वारा इलाज के लिए राजकीय बेस हास्पिटल लाया गया , जहां पर डाक्टरों ने मोहन सिंह को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि मोहन सिंह की मौत रास्ते में हो गयी थी। बेस हास्पिटल के डाक्टरों के द्वारा मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है।