कोटद्वार : खोह नदी में रिवर चेनालाइजनिंग ने मौत का तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। खनन कारोबारियों ने नदी में कई मीटर गहरे गड्ढे कर दिए हैं। जिसके चलते बीते रविवार खोह नदी में पानी देख दो मासूम बच्चे खोह नदी में नहाने गए थे, जिनकी उम्र 05 साल और 07 साल बताई गयी है। खननकारियों द्वारा नदी में किये गए गहरे गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण नहाते वक्त दोनों मासूम डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
मासूमों की मौत से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार रिवर चेनालाइजनिंग को रोकने की मांग भी की थी, लेकिन प्रशासन ने इस बात की सुध नही ली। दोनों मासूमो की मौत की मजिस्ट्रेट जाँच और एसआईटी जाँच की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिससे मासूमो को न्याय मिल सके।