लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : वन महोत्सव सप्ताह के तहत मेहरबान सिंह कण्डारी सं0वि0म0इ0कॉ0 कोटद्वार की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य राहुल शर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल नेगी ने तुलसी तथा एलोवेरा के पौधो का रोपण करके किया कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उचित समाजिक दूरी बनाकर कॉलेज के आचार्यों तथा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की फुलवारी की साफ सफाई करके गमलों में तुलसी, एलोवेरा, गिलोय तथा अन्य फूलों के पौधो को रोपित किया। इस अवसर पर शिक्षक मनीष मधवाल, भास्करानंद, अरूण, अमित, वेदप्रकाश, नन्दन, विकास, शिक्षिकाएं कुसुम, ममता, नीता, भावना, सरिता सहित स्वयंसेवी, अंकुश मानसी, देवेन्द्र काजल उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर रा0बा0इ0कॉ0 कलालघार्टी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजू कपरवाण के मार्गदर्शन में विद्यालय की शिक्षिकाओं, कार्यालय कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी छात्राओं ने आंवला, अमरूद, सहजन और नीम के पौधों का रोपण करके पर्यावरर्ण संरक्षण और संवद्र्धन का संकल्प लिया। विद्यालय की एनएसएस की पूर्व छात्रा स्वाति नेगी द्वारा भी पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया जा रहा है।