कोटद्वार : झंडीचौड़ निवासी नितिन ने किया, कण्वनगरी का नाम रोशन

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

लोक संहिता डेस्क

कोटद्वार : झंडीचौड़ निवासी गृहणी तारा देवी व सिविल इंजीनियर ईश्वर सिंह के पुत्र ने आई आई टी जोधपुर में प्रवेश प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिन ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई एम0के0वी0एन0 सीनियर सेकेन्ड़री स्कूल, कण्वघाटी से की । कक्षा 10वीं में नितिन ने 9.6 सी.जी.पी.ए तथा 12 वीं की सी.बी.एस.ई. परीक्षा में 86.4 प्रतिशत अंक हासिल किए । ज्वाईंट एडमिशन टेस्ट में नितिन नेऑल इंडिया 614 रैंक प्राप्त कर आई.आई.टी जोधपुर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। नितिन का सपना डी.आर.डी.ओ या इसरो जैसी संस्थाओं में सेवा देकर देश के लिए कुछ नया करने का है। मैथेमेटिक्स में रिसर्च कर डाॅक्ट्रेट की उपाधि के बाद वह अपने रिसर्च पेपर भी प्रकाशित करना चाहते हैं।

वहीं नितिन ने अपनी सफलता के पीछे अपने अभिभावकों ,विद्यालय परिवार को व लगनशीलता को श्रेय दिया। नितिन की सफलता पर उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका सिन्धु कोठारी ,श्री प्रकाश कोठारी ,आरती कण्डवाल व विपिन जदली ने बधाई दी। कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी भारतीय‘ ने नितिन को बधाई देते हुए अन्य छात्रों को भी नितिन से प्रेरणा लेते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की अपील की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x