Read Time:1 Minute, 23 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रास्टनगंज में एक नाबालिग युवती को पड़ोसी युवक के द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी ने बताया कि ग्रास्टनगंज निवासी एक नाबालिग युवती को विगत शुक्रवार को पडोस में ही रहने वाला एक युवक भगाकर ले गया है, पीडित परिवार के द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में नामजद तहरीर दर्ज करवायी है, पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, तथा युवती की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम शाहिल है। युवक विशेष धर्म से ताल्लुक रखता है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी ने बताया कि शीघ्र ही युवती को बरामद कर लिया जायेगा।