कोटद्वार : नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी द्वारा नवनियुक्त नगर आयुक्त की मौजूद्गी में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध करवाये जाने, पुरानी चुंगी में प्रस्तावित दुकानों का निर्माण सहित बारह सूत्रीय कार्यो को प्राथकिताओं के आधार पर कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
नगर निगम के पहले नगर आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नव नियुक्त नगर आयुक्त की मौज़ूदगी में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए नगर निगम की प्राथमिकताओं को गिनवाते हुए कहा कि वर्तमान में नगर निगम में कूड़ा निस्तारण की सबसे ज्वलंत समस्या बनी हुई है, जिसके लिए अलग से ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए प्रदेश सरकार से भूमि दिये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से कोई ठोस जबाब नहीं मिल पाया है, महापौर ने नगर आयुक्त से प्राथमिकता के आधार पर ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध करवाये जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने एवं भूमि उपलब्ध करवाने में आ रही अडचनों को दूर करने के लिए प्रयास किये जाने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि मोटर नगर का मामला भी ट्रिब्यूनल में फंसा हुआ है, जिससे मोटर नगर में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है, जिसके के लिए ट्रिब्यूनल में नगर निगम का मज़बूती से पक्ष रखने के की बात कही है। इसके अलावा नहरों एवं गूलों की सफाई सिंचाई विभाग से करवाये जाने, सिंचाई विभाग के सहयोग से जलभराव की समस्या का समाधान करने, तीन नये ट्रैक्टरों को आरटीओ कार्यालय से पंजीकरण करवाये जाने, पुरानी चुंगी में प्रस्तावित दुकानों का निर्माण करवाये जाने, नगर निगम परिसर में स्वीकृत धन से कार्यालय हॉल का निर्माण करवाये जाने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजेशन किये जाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर नव नियुक्त नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेन्द्र कुमार, जेई अखिलेश खंडूरी, भगवती चरण कबटियाल मौजूद थे।