Read Time:1 Minute, 11 Second
कोटद्वार : सीबीएसई इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में महर्षि विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के छात्र भाष्कर रावत ने 95%, प्रियांशी ने 90%, औजिन घिल्डियाल ने 89.8%, आकाश कंडारी 88.4%, राजदीप 86.2, मिमांशा ने 80.4%, अभिषेक चौहान ने 78.8%, वेदिका-78.2%, अभिषेक रावत-76.6%, रिया ने 76% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कहा कि छात्रों व शिक्षको ने बोर्ड परीक्षा में काफी मेहनत की थी इसी के परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।