Read Time:1 Minute, 10 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : थाना कोटद्वार पुलिस ने मालखाने में रखी 5 हजार लीटर अंग्रेजी व कच्ची शराब को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के आदेश पर नष्ट कर दिया गया है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 79 मुकदमों से सम्बन्धित अंग्रेजी, देशी एवं कच्ची शराब को नष्ट करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी थी।
कमेटी में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर आयुक्त, आबकारी निरीक्षक, अभियोजन अधिकारी की मौजूदगी में अपर मुख्य न्यायीक मजिस्टे्रट के आदेश पर मालखाने में जमा 5000 लीटर अंग्रेजी, देशी एवं कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया है।