कोटद्वार : आज दिनांक 9 जुलाई 2020 को भारतीय जनता पार्टी भाभर मंडल के कार्यालय का हवन के साथ वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के द्वारा विधिवत उद्घाटन कर दिया गया। जो कि कोटद्वार विधान सभा के लिए संगठन के लिए संजीवनी एवं कार्यकर्ता निर्माण करेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चन्द्र मोहन जसोला ने बताया कि जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत के निर्दशानुसार यह कार्यलय संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
वहीं महा मंत्री गौरव जोशी ने कहा कि यह कार्यालय भाभर मंडल के कार्यकर्ता के संपर्क संवाद का केंद्र रहेगा बूथ केंद्र शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद जिलामहामत्री जंग बहादुर जिला मंत्री मंजू जखमोला पार्षद गायत्री भट्ट दिनेश जोशी राजेंद्र बिष्ट कैलाश खुल्बे निरुबला खंतवाल कुलदीप रावत सिमरन बिष्ट अभिलाषा भारद्वाज पवन देवरानी दिनेश बलोधी राजीव डबरालपूनम खंतवाल लता बलूनी आदि मौजूद रहे।