कोटद्वार : आज 13 जुलाई 2020 हैप्पी होम स्कूल, जौनपुर, कोटद्वार का कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत के साथ अत्यधिक प्रशंसनीय रहा। विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राऐं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में शाश्वत रावत 92.2 प्रतिशत, मिस्बा परवीन 88.4 प्रतिशत एवं चैतन्य रावत 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में शाहवेज 86 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। अंग्रेजी विषय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए गए जो कि विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। अंग्रेजी विषय में छात्र-छात्राओं के अंकों का औसत 87 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका महोदया श्रीमती ऊषा सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों ने छात्र-छात्राओं को बधाई स्वरूप आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के कक्षा-12 बोर्ड परीक्षा के टाॅप 10 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची
क्रं॰ सं॰ विद्यार्थी का नाम संकाय (विज्ञान/वाणिज्य) प्रतिशत
- शाश्वत रावत विज्ञान 92.2%
- मिस्बाह परवीन विज्ञान 88.4%
- चैतन्य रावत विज्ञान 86.4%
- शाहवेज वाणिज्य 86%
- कशिश रावत विज्ञान 84.2%
- अब्दुल मन्नान सैफी विज्ञान 84%
- अमित रावत विज्ञान 82%
- रितिका रावत विज्ञान 80%
- ओवैस अनवर कुरैशी विज्ञान 80%
- इतिका बलोधी विज्ञान 80%