लोक संहिता प्रतिनिधि
कोटद्वार : डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने गोविंद नगर के सील ऐरिया को मुक्त कर दिया है, साथ ही कोरोना संक्रमितों को नियम कानूनों का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये है।
गौरतलब है कि गोविंद नगर के एक व्यापारी परिवार के सात सदस्यो में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गोविंद नगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। गोविंद नगर ऐरिया को सील करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दर्जनों लोगों के रैंडम टेस्ट भी करवाये गये थे, जिसमें सभी के सैंपल की जांच निगेटिव आयी है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण डिस्चार्ज गाईड लाइन के अनुसार राजकीय बेस हास्पिटल में भ्ज्ञर्ती सात लोगों को सात दिनों के लिए होमक्वारंटाइन अंडरटेकिंग के आधार पर बेस हास्पिटल से घर भेज दिया गया है। इसी को आधार बनाते हुंए तहसीलदार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा गोविंद नगर के सील ऐरिया को मुक्त करने की संयुक्त आख्या प्रस्तुत की गयी है। जिसके आधार पर उक्त सील ऐरिया को मुक्त करते हुए बंद गलियों को आवाजाही के लिए खोल दिया है, लेकिन होम आइसोलेट किये गये लोगों को आइसोलेशन सम्बधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। नियम कानूनों का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।