कोटद्वार : वन मंत्री डा0 हरक सिंह ने 460 आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second
कोटद्वार : प्रदेश के काबीना मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा0 हरक सिंह रावत ने आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को ग्यारह सौ रूपये की धनराशि एवं खाद्यान्न किट व आयुर्वेदिक औषधि भेंट की गयी। 
 
दुर्गापुरी स्थिति एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी से परेशान है, वहीं विकट परिस्थितियों में भी आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्री अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है। तथा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा अभी तक कोरोना वारिसर्य के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य, सफाई, पुलिस कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्स सहित जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया है। इसके अलावा पत्रकारों, सरस्वती शिशु मंदिरों के आचार्यौ को भी सम्मानित किया गया है।
 
डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा विकास खंड दुगड़डा की 460 आंगनबाडी एवं आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। वन मंत्री ने कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को जागरूक रहने की भी हिदायत देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कुलदीप रावत, सौरभ नौडियाल, दीपक लखेड़ा, मनोज पांथरी, नीरूबाला खंतवाल, गायत्री भट्ट, मनीष भट्ट, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी ने किया।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x