Read Time:1 Minute, 5 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत फिर से एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपानी क्षेत्र के अंतर्गत नाथुपुर निवासी दीपक पुत्र स्व0 वीर सिंह ने शुक्रवार रात को परदे की कुण्डी से फंदा लगाकर अज्ञात कारणो से आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा युवक को बेस चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।