लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दो दिनों में कोटद्वार में तीन लोगों ने फांसी से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते नौकरी चले जाने से पटेल मार्ग स्थित एक व्यापारी पुत्र ने हताश एवं निराश होकर विगत दिन घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी, इसके बाद कालाबड़ निवासी एक अविवाहित 40 वर्षीय व्यक्ति ने भी फांसी पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी। वहीं अब वार्ड नं0 एक स्थित रतनपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी सोनू पुत्र ध्यान सिंह चौधरी अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया, पडोसियों के द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो युवक का शव सड़ गल गया था, तथा शव से बदबू आ रही थी। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 22 साल की रही होगी तथा युवक की मौत विगत चार दिन पहले होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों को सूचित कर दिया गया है।