लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको ने भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमला कर दिया। जिसमें देश के बीस जवान शहीद हो गये। शहीदों की शहादत को नमन करते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ स्थित कार्यालय में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने केंद्र सरकार पर विदेश नीति में फेल होने का आरोप लगाया।
पूर्व राज्य मंत्री ने कहा डेड महीने से बार्डर पर गतिविधियां चल रही थी जिसको सरकार ने गंभीरता से नही लिया। जिसकी वजह से आज हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए। केंद्र सरकार पूरी तरह विदेश नीति में फेल हो चुकी है। विदेश नीति सही नही होने के कारण देश के पड़ोसी मुल्कों से हमारे सम्बंध खराब हो चुके है। पूरी कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।और सरकार से मांग करती है कि चाइना के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें, जिसमें कांग्रेस केंद्र सरकार का पूरा सहयोग करेगी।