Read Time:3 Minute, 0 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों एव पेट्रो पदार्थो को बढती कीमतों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने से अन्य देशों ने पेट्रो पदार्थो के दाम कर दिये है, लेकिन केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रो पदार्थो के दाम बढाये जा रहे है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पीएम केयर फंड एवं प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम से अलग-अलग राहत कोष बनाये जाने पर भी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि पीएम केयर फंड का हिसाब जनता के सामने रखा जाय। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की गयी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शराब नीति बनाये जाने, आवारा गोवंश के लिए आवासीय सहित चारे पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा स्थानीय स्तर पर विगत तीन वर्ष से क्षतिग्रस्त सिचांई नहरों एवं गूलों की मरम्मत किये जाने, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कायकाल में स्वीकृत योजनाओं जिसमें कण्वाश्रम का समग्र विकास, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कालेज का निर्माण का शीघ्र निर्माण किये जाने व नगर निगम को पर्याप्त धनराशि दिये जाने की मांग की गयी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा0 चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शंकुतला चौहान, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, कृष्णा बहुगुणा, मीना बछवाण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।