Read Time:1 Minute, 18 Second
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात को भी खूनीबढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बाखल ग्राम में एक महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार खूबनीबढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बाखल निवासी 36 वर्षीय बेबी पत्नी लेखराज ने अज्ञात कारणों से पंखे से लटकर कर आत्महत्या कर दी। सुबह लगभग 3 बजे महिला की बड़ी बेटी ने मृतक को पंखे से लटका देखकर परिजनों को बताया। परिजनों द्वारा महिला को बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।