Read Time:1 Minute, 23 Second
उधम सिंह नगर : जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर एक होकर सिंचाई विभाग की नहर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि खोखा बंद था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा मौके पर हो सकता था। वही नहर में घुसते ही कार के दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चला रहे हैं चालक और दूसरे युवक की भी जान बच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। वहीँ मौके पर मौजूद पुलिस के जवान का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना ग्रस्त कार को उनके द्वारा क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया है जबकि कार सवार दोनों युवक इस दुर्घटना में सुरक्षित हैं। दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ़्तार बताई जा रही है।