कोटद्वार। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने कारगिल युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार, योगेंद्र सिंह यादव, सूबेदार संजय कुमार, कैप्टन विक्रम बत्रा, महावीर चक्र विजेता राजेंद्र सिंह अधिकारी, मेजर विवेक गुप्ता, दिगेंद्र कुमार, कैप्टन अनुज नैय्यर, कैप्टन विजयंत धापर के चित्रों के सम्मुख पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया। जिसमें नृत्य, गायन, भाषण में छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी पटवाल, सरिता रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सभी छात्र छात्राएं स्वप्रेरित होकर भारत माता की जय उद्घोष कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सरोजनी रावत ने अपने वक्तव्य में सभी छात्र-छात्राओं को देश की सेवा व राष्ट्रीयता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय के कोऑर्डिनेटर कुणाल रावत ने कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को उनकी रोचक प्रस्तुति के लिए बधाई दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोजनी रावत, हिमानी रावत, विद्यालय कोऑर्डिनेटर कुणाल रावत, मुकेश भंडारी, रविंद्र भारद्वाज आदि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
बाल भारती में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Read Time:2 Minute, 36 Second