कोटद्वार। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के उपलक्ष में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट द्वारा मित्रता कप का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मुकाबले में कण्वसिटी एफसी ने कण्वसिटी यंग को 1-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। रविवार को गाड़ीघाट स्टेडियम में आयोजित होने वाने फाइनल मुकाबले में अरविंद द्वारा पहले हाफ के अंतिम क्षणों में फ्री किक से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में शुरुआत से ही दोनों टीमें गोल करने को जूझती दिखाई दी जिसका फायदा कण्व सिटी एफसी को जीत के रूप में मिला। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका समाज सेवक मणीराम द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता का संचालन शिवा चौधरी, ऋतिक नेगी, सिद्धार्थ उनियाल और सूरज जदली द्वारा किया गया। मुकाबले का आंखों देखा हाल तरुण ईष्टवाल द्वारा सुनाया गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभम रावत को चुना गया। विजेता टीम को स्टेडियम इंचार्ज श्याम डांगी, अंतर्राष्ट्रीय आर्चरी कोच संदीप डुकलान द्वारा ट्रॉफी एवं नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया तो वही विजेता टीम को मनीराम एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच सुनील रावत द्वारा ट्रोफी एवं नगदी देकर सम्मानित किया गया।
कण्वसिटी एफसी ने कण्वसिटी यंग को 1-0 से हराया


admin
Related Posts
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%